अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाबोडलासमाचार

गांजा तस्करी पर कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 50 किलो से अधिक गांजा जब्त

कवर्धा। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) पुलिस मुख्यालय से मिली गोपनीय सूचना पर कबीरधाम पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई में बोड़ला थाना पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने आरोपी मोहसिन खान निवासी भोपाल (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया है, जो उड़ीसा से गांजा लेकर भोपाल जा रहा था। जांच के दौरान वाहन में बनाए गए विशेष गुप्त चैम्बर से 50 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया।

इतना ही नहीं, आरोपी ने वाहन पर फर्जी सीजी पासिंग नंबर प्लेट लगाई थी ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके। पुलिस ने वाहन और मादक पदार्थ को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के अन्य सहयोगी या नेटवर्क इस तस्करी में शामिल हैं या नहीं।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button