कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्राई डे पर अवैध शराब बेचने की कोशिश नाकाम


कवर्धा । गांधी जयंती और विजयदशमी के अवसर पर घोषित ड्राई डे के दिन कबीरधाम पुलिस ने अवैध शराब बेचने की कोशिश को नाकाम कर बड़ी सफलता हासिल की। थाना कुंडा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ग्राम डाबरी, कोसमतरा रोड पर दबिश देकर दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से छह पेटी यानी कुल 295 पाव अवैध शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की।
जांच में सामने आया कि आरोपी शराब को पहले से डंप कर चुके थे और त्योहार के दिन ऊंचे दाम पर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पाते, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया भूपत धनेश्वरी तथा थाना प्रभारी संतोष मिश्रा की टीम की अहम भूमिका रही।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि त्योहार और राष्ट्रीय पर्व के दिन शराबबंदी का उल्लंघन करना न केवल कानून तोड़ना है, बल्कि समाज की शांति और सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी है। ऐसे अपराधियों को सीधे जेल भेजा जाएगा।
कबीरधाम पुलिस की यह कार्रवाई अवैध कारोबार करने वालों के लिए सख्त चेतावनी है। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि जिले में अवैध शराब का परिवहन, भंडारण या बिक्री करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत दें, सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
