कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कवर्धा ने स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का किया ऐतिहासिक अभिनंदन, विद्यार्थियों व व्यापारियों ने लिया स्वदेशी संकल्प

कवर्धा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और स्वदेशी जागरण मंच की ओर से संचालित स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का शुक्रवार को कवर्धा में भव्य व ऐतिहासिक स्वागत किया गया। रथयात्रा की शुरुआत पीजी कॉलेज के सामने स्थित विवेकानंद वाचनालय से हुई, जहां नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, भाजपा नेता जसविंदर बग्गा, CAIT के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश आहूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह खुराना (दारा), स्वदेशी जागरण मंच से अतुल देशलहरा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रवि वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भारत माता के तेल-चित्र पर पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने भगवा ध्वज दिखाकर रथ यात्रा को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।

पीजी कॉलेज ग्राउंड में विशेष कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने लिया स्वदेशी संकल्प

रथ सर्वप्रथम पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचा, जहां विद्यार्थियों और शहरवासियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं के महत्व, विदेशी उत्पादों से होने वाले आर्थिक नुकसान तथा भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के संदेश प्रदर्शित किए गए। इस दौरान छात्रों को स्वदेशी जागरूकता संबंधी पत्रक भी वितरित किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने युवाओं को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई, वहीं भाजपा के जसविंदर बग्गा और जनभागीदारी अध्यक्ष रिंकेश वैष्णव ने राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता और स्वदेशी नीति के महत्व पर अपने विचार रखे।

शहर के प्रमुख स्थानों पर रथ यात्रा का जोरदार स्वागत

रथ यात्रा गंगानगर, भगवा चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची, जहां विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री एवं CAIT के महामंत्री मनोज सिंह ठाकुर ने भारतीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। इसके बाद रथ जब नवीन बाजार पहुंचा, तो किराना व्यापारी संघ ने पारंपरिक स्वागत किया और स्वदेशी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया। यहां CAIT जिला अध्यक्ष दीप शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष वनीत सिंह सलूजा तथा उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी ने व्यापारियों और नागरिकों से स्वदेशी को जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने का आग्रह किया।

महावीर स्वामी चौक में कपड़ा एवं सराफा व्यापारियों का स्वागत

महावीर स्वामी चौक पर कपड़ा एवं सराफा व्यापारी संघ के सदस्यों ने उत्साह के साथ रथ का स्वागत किया। सूचित बोथरा, सूरज बोथरा सहित अन्य सदस्यों ने स्वदेशी अपनाने को देशहित में आवश्यक कदम बताया और लोगों से स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

ठाकुरपारा में समापन, युवाओं से अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की अपील

अंतिम पड़ाव ठाकुरपारा में हुआ, जहां ठाकुर समाज के अध्यक्ष नरेश ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद के कैलाश शर्मा और बजरंग दल के जिला संयोजक सचिन श्रीवास्तव ने नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के प्रति प्रेरित किया और युवाओं से इस अभियान को और अधिक व्यापक स्तर पर फैलाने का आग्रह किया। कवर्धा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों के बाद रथ यात्रा बेमेतरा जिले की ओर रवाना हुई।

पूरे कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग, शिक्षाविद, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। हर स्थान पर लोगों ने देशभक्ति और स्वदेशी भावना के साथ रथ यात्रा का स्वागत कर उत्साह का वातावरण बनाए रखा। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन CAIT के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश आहूजा ने किया और सभी संगठनों एवं नागरिकों को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button