कवर्धा: सुबह-सुबह अमृततुल्य चाय दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, भीषण आग से सब जलकर खाक, बड़ा हादसा टला


कवर्धा। शहर में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोहारा रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक अमृततुल्य चाय दुकान में जोरदार धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह धमाका गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ, जिससे देखते ही देखते पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे तेज धमाके की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। कॉलोनी के लोग घरों से बाहर निकल आए। धमाके के बाद उठती आग की लपटें और काले धुएं का गुबार आसपास फैल गया। इस हादसे की CCTV फुटेज भी सामने आई है जिसमें आग का तांडव साफ देखा जा सकता है।
गनीमत यह रही कि घटना के वक्त अमृततुल्य चाय दुकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग ने दुकान के पूरे सामान को अपनी चपेट में ले लिया और सब कुछ जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय पर कार्रवाई से आस-पास की दुकानों और रिहायशी इलाकों को नुकसान होने से बचा लिया गया।
प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई गई है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से गैस लीक हुई और फिर धमाका हुआ। हालांकि, फाइनल रिपोर्ट फॉरेंसिक जांच के बाद ही आएगी।






