कवर्धा जिले में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 36.59 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

कवर्धा। कवर्धा जिले में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए कुल 36 लाख 59 हजार 800 रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अनुशंसा:
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कवर्धा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में 19 लाख 95 हजार 500 रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी। ये कार्य विधायक मद से किए जाएंगे। निर्माण कार्यों में सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत विचारपुर में 4 लाख 99 हजार रुपये की लागत से योगेश श्रीवास के घर से रिघु पटेल के घर तक सीसी रोड का निर्माण, ग्राम बम्हनटोला के प्राथमिक शाला भवन में 5 लाख 99 हजार रुपये की लागत से बाउंड्रीवाल का निर्माण, ग्राम मगरवाह में धनेश गोड़ के घर से खेम सिंह वर्मा के घर तक 5 लाख 97 हजार 500 रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण, और विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत भवन छांटा में 3 लाख रुपये की लागत से आहता निर्माण कार्य शामिल हैं।
सांसद संतोष पाण्डेय की अनुशंसा:
सांसद संतोष पाण्डेय की अनुशंसा पर जिले के निर्माण कार्यों के लिए 03 लाख 99 हजार 700 रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। इन कार्यों में पंडरिया के ग्राम पंचायत मंझोली के वार्ड 08 में 2 लाख रुपये की लागत से मंदिर के पास सांस्कृतिक भवन का निर्माण और नगर पालिका पंडरिया के वार्ड 15 में 1 लाख 99 हजार 700 रुपये की लागत से महामाया चौक के पास सांस्कृतिक भवन का निर्माण शामिल है।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा की अनुशंसा:
पंडरिया विधायक भावना बोहरा की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री महोबे द्वारा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 12 लाख 64 हजार 600 रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। इन कार्यों में विकासखंड पंडरिया के ग्राम पीपरखुंटी में 9 लाख 3 हजार रुपये की लागत से परमेश्वर के घर से लक्ष्मण के ट्यूबवेल तक सीसी रोड का निर्माण और विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत गौरमाटी में 3 लाख 61 हजार 600 रुपये की लागत से हाईस्कूल से मेन रोड तक सीसी रोड का निर्माण कार्य शामिल है।
इन सभी निर्माण कार्यों के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों और जनपद पंचायतों को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।