कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

कवर्धा के उद्यान होंगे और अधिक स्वच्छ व सुरक्षित : सुधा वाटिका में पुलिस और नगर पालिका का संयुक्त निरीक्षण

Advertisement

कवर्धा । शहरवासियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सकारात्मक सार्वजनिक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में कवर्धा पुलिस और नगर पालिका प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी क्रम में सुधा वाटिका गार्डन का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें नगर पालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने भाग लिया।

निरीक्षण दल में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, एसडीओपी कृष्णा चंद्राकर, कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिंहा, सभी पार्षदगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान उद्यान की स्वच्छता, सुव्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित पार्क में उपस्थित व्यक्तियों की गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन किया गया।

पार्क परिसर में मौजूद कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए यह स्पष्ट किया गया कि उद्यानों में किसी भी प्रकार की अश्लील, आपत्तिजनक या आपराधिक गतिविधियों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह पार्क बच्चों, बुज़ुर्गों, महिलाओं और परिवारों के विश्राम और मनोरंजन का स्थान है, न कि असामाजिक तत्वों के जमावड़े का।

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा,

“हमारा लक्ष्य केवल सुंदर उद्यानों का निर्माण करना नहीं, बल्कि उन्हें स्वच्छ, सुरक्षित और सभी वर्गों के लिए सुलभ बनाना है। पार्क केवल हरियाली का प्रतीक नहीं होते, वे समाज की संस्कृति और सामूहिक चेतना के केंद्र होते हैं। नगर पालिका इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।”

एसडीओपी श्री कृष्णा चंद्राकर ने कहा,

कवर्धा पुलिस नागरिकों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उद्यानों और सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक गतिविधियों की कोई जगह नहीं है। पुलिस सतत निगरानी रखेगी तथा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।”

इस अभियान को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य न केवल उद्यानों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण है, बल्कि एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जहाँ नागरिक शांति, सुकून और सुरक्षा के साथ समय बिता सकें।

इस मौके पर सभी अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की कि वे पार्कों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

कवर्धा पुलिस एवं नगर पालिका की यह संयुक्त पहल न केवल एक प्रशासनिक कार्रवाई है, बल्कि नागरिक हितों की रक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। यदि नागरिक जागरूकता और प्रशासनिक सतर्कता साथ चलें, तो कवर्धा को स्वच्छता, सुंदरता और सुरक्षा के क्षेत्र में राज्य में एक मिसाल बनाया जा सकता है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!