कवर्धाकबीरधाम (कवर्धा)त्योहार और परंपराएँत्योहार और विशेष दिनधार्मिक त्योहारसमाचार

अष्टमी पर खप्पर यात्रा: कबीरधाम पुलिस ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतज़ाम

Advertisement

कवर्धा। अष्टमी पर्व पर 30 सितंबर की मध्यरात्रि को आयोजित होने वाली पारंपरिक खप्पर यात्रा के सफल, शांतिपूर्ण और सुरक्षित संचालन के लिए कबीरधाम पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के नेतृत्व में किए गए इन प्रबंधों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से यात्रा में शामिल होने का अवसर देना है।

इस अवसर पर थाना कोतवाली में मां दंतेश्वरी, मां चंडी और मां परमेश्वरी मंदिर समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय किया गया कि खप्पर यात्रा पूर्व निर्धारित मार्ग और समय पर ही निकलेगी। मां दंतेश्वरी मंदिर से यात्रा रात 12 बजकर 25 मिनट पर, मां चंडी मंदिर से 12 बजकर 35 मिनट पर और मां परमेश्वरी मंदिर से 12 बजकर 50 मिनट पर प्रारंभ होगी।

यात्रा की पूर्व संध्या पर पुलिस ने शाम पांच बजे फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा असामाजिक तत्वों को स्पष्ट चेतावनी दी। यात्रा के दौरान तीन सौ से अधिक पुलिस बल तैनात रहेंगे, जबकि एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड्स और रोवर-रेंजर्स के ढाई सौ से अधिक वॉलेंटियर्स पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। यात्रा मार्ग और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ हवाई निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए जाएंगे। अतिरिक्त छावनी, मोर्चे और रैपिड रिस्पॉन्स टीमें चौकसी बनाए रखेंगी।

पुलिस ने साफ कहा है कि यात्रा के दौरान हुड़दंग, अव्यवस्था या शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा। यातायात व्यवस्था के तहत शहर में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं और रात आठ बजे से यात्रा मार्ग को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया जाएगा।

कबीरधाम पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए इस धार्मिक परंपरा को शांति, अनुशासन और सौहार्द के साथ संपन्न कराएं।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!