कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाधर्म और आस्थाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचारसुरक्षा

शांतिपूर्ण और ऐतिहासिक रही खप्पर यात्रा, कबीरधाम पुलिस ने नागरिकों को दिया धन्यवाद

Advertisement

कवर्धा। नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर 5 अप्रैल को आयोजित खप्पर यात्रा इस वर्ष पूरी तरह शांतिपूर्ण, गरिमामय और धार्मिक मर्यादा के साथ सम्पन्न हुई। नगर की यह पारंपरिक धार्मिक यात्रा, जो हर वर्ष देवी स्वरूपों के नगर भ्रमण के रूप में निकाली जाती है, इस बार किसी भी प्रकार के हुड़दंग या अव्यवस्था से मुक्त रही। यात्रा की सफलता पर कबीरधाम पुलिस ने समस्त नागरिकों, श्रद्धालुओं, समिति सदस्यों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इस वर्ष की खप्पर यात्रा को प्रशासन और पुलिस ने ऐतिहासिक करार दिया है। पिछले कुछ वर्षों में जहां कुछ स्थानों पर असामाजिक गतिविधियों की घटनाएं सामने आती थीं, इस बार उन सभी स्थलों पर भी पूर्ण शांति और अनुशासन देखा गया। कहीं से भी किसी प्रकार के हुड़दंग, अव्यवस्था या धार्मिक मर्यादा के उल्लंघन की सूचना नहीं मिली।

सुरक्षा और समन्वय का बेहतर उदाहरण बनी यात्रा
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल व पंकज पटेल, तथा उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, प्रतीक चतुर्वेदी, भूपत सिंह, कृष्ण कुमार चंद्राकर व प्रशिक्षु सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में संपूर्ण यात्रा के लिए एक विस्तृत सुरक्षा रणनीति बनाई गई थी।

यात्रा से पहले शहरभर में फ्लैग मार्च, संवेदनशील स्थलों की पहचान, CCTV व ड्रोन कैमरे से निगरानी, ट्रैफिक डायवर्जन, बैरिकेडिंग और जगह-जगह पेट्रोलिंग पॉइंट्स स्थापित किए गए थे। पुलिस बल के साथ महिला पुलिस, सादी वर्दी में जवान और रिजर्व बल की भी तैनाती की गई थी। स्वयं एसपी श्री सिंह और वरिष्ठ अधिकारी पूरे समय फील्ड में मौजूद रहे और व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते रहे।

समाज के सहयोग से बना अनुशासन और सौहार्द का वातावरण
खप्पर यात्रा के सफल आयोजन में पुलिस के साथ-साथ मां चंडी एवं मां परमेश्वरी मंदिर समिति, खप्पर यात्रा समिति, विवेकानंद एकेडमी के प्रशिक्षु, स्वयंसेवी संगठन, मंदिर समितियाँ, वॉलंटियर्स, गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग मिला।

विशेष रूप से खप्पर यात्रा समिति द्वारा पहले से किए गए समन्वय और सजगता के कारण यात्रा पूर्णतः व्यवस्थित रही। श्रद्धालुओं ने भी पूरे मार्ग में अनुशासन और धार्मिक भाव से सहभागिता की।

पुलिस ने जताया आभार
कबीरधाम पुलिस ने इस शांतिपूर्ण, मर्यादित एवं ऐतिहासिक यात्रा के लिए समस्त नगरवासियों, श्रद्धालुओं, समिति सदस्यों और सभी सहयोगी संस्थाओं को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है। पुलिस ने आशा जताई है कि यह यात्रा आने वाले वर्षों में भी सामाजिक सौहार्द, धार्मिक अनुशासन और जन-जागरूकता का प्रतीक बनी रहेगी।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!