कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाधर्म और आस्थाधार्मिक स्थलसमाचारस्थानीय समाचार

कवर्धा के पंचमुखी बूढ़ा महादेव में जलाभिषेक करने पहुंची कृष्णा बम, शहरवासियों ने किया जोरदार स्वागत

सावन के पवित्र महीने में हर सनातनी के घर और शिवालयों में शिव पूजा का विशेष महत्व होता है। ऐसे में शिव भक्त अपने भोले बाबा को खुश करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी शिव भक्त के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी आस्था और समर्पण की कहानी सुनकर आप भी प्रेरित होंगे।

बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली 72 साल की कृष्णा बम, जिनका असली नाम कृष्णा देवी है, इस बार फिर बाबा वैद्यनाथ के दर्शन के लिए डाक बम यात्रा पर निकलीं। पिछले वर्ष एक दुर्घटना में उनके पैर टूट जाने के कारण वह यात्रा पर नहीं जा सकी थीं, लेकिन इस वर्ष, अपनी आस्था के बल पर, वह फिर से इस पवित्र यात्रा पर निकल पड़ीं।

शनिवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने सुल्तानगंज के लिए रवाना हुईं और रविवार को वहां से जल लेकर सोमवार को बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित किया। इस सावन के आखिरी सोमवार को वह छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर के प्राचीन पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर पहुंचीं। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

कृष्णा बम की इस यात्रा को लेकर शहर में खासा उत्साह देखा गया। जब लोगों को उनके आने की जानकारी मिली तो शहरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। शिव भक्तों ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी उत्साह दिखाया। कृष्णा बम पिछले 40 साल से बाबा वैद्यनाथ पर डाक बम से जल चढ़ा रही हैं। इस साल उन्होंने 41वीं बार इस यात्रा को पूरा किया है।

कृष्णा बम का कहना है, “घुटना टूटा है, उत्साह नहीं।” उनका यह संकल्प और समर्पण हर साल सावन के सोमवार को बाबा वैद्यनाथ और अन्य ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए उन्हें प्रेरित करता है। पहली बार 1976 में उन्होंने बाबा बैजनाथ पर जल चढ़ाया था। उसके बाद से वह 1982 से लगातार सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर में बाबा बैद्यनाथ को अर्पित करती आ रही हैं।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!