कवर्धा में अधिवक्ता संशोधन कानून के खिलाफ वकीलों का हल्ला बोल, कोर्ट में काम बंद

कवर्धा। अधिवक्ता संशोधन कानून के खिलाफ कवर्धा में वकीलों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया । कोर्ट के बाहर धरने पर बैठे वकीलों ने नारेबाजी करते हुए इस कानून को वापस लेने की मांग की । कबीरधाम जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले सभी वकील एकजुट होकर आंदोलन कर रहे हैं । वकीलों ने अदालत में कामकाज ठप कर दिया और सरकार से इस कानून को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की ।
वकीलों के अधिकारों पर खतरा
वकीलों का कहना है कि अधिवक्ता संशोधन कानून लागू होने से उनके अधिकारों में कमी आएगी । नए प्रावधान के अनुसार, न केवल एलएलबी डिग्रीधारी बल्कि निजी कंपनियों में काम करने वाले लोग भी अधिवक्ता की श्रेणी में आ जाएंगे, जिससे पेशेवर वकीलों के हितों पर चोट पहुंचेगी ।
कबीरधाम अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पोखराज सिंह ने कहा,
“इस कानून से वकीलों को एक निर्धारित प्रारूप के अनुसार काम करने के लिए बाध्य किया जाएगा, जिससे उनके स्वतंत्र कार्य करने की क्षमता प्रभावित होगी । हम अपने पक्षकार की बात सही से अदालत में नहीं रख पाएंगे ।”
वकीलों की सरकार को चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि अधिवक्ता संशोधन कानून वापस नहीं लिया गया तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे । वकीलों ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।