अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

कवर्धा: कांग्रेस नेता के घर से उड़ी 45 लाख की लग्जरी कार, पुलिस ने 4 घंटे में बरामद कर चोर को भेजा हवालात

Advertisement

कवर्धा। पुलिस ने अपनी तेज कार्रवाई से कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के घर से चोरी हुई 45 लाख की लग्जरी कार के मामले को महज 4 घंटे में सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
पूर्व सरकार में क्रेडा के सदस्य और कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के पुत्र अंकित अग्रवाल ने थाना कवर्धा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपनी काली सीवीयू फोर्ड एंडेवर (नंबर CG 09 JL 0009) को 14 दिसंबर की रात अपने घर की बाउंड्री में पार्क किया था। चाबी गाड़ी में ही लगी थी। अगली सुबह जब उन्होंने गाड़ी गायब देखी, तो तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में रात करीब 9:20 बजे एक अज्ञात व्यक्ति कार चोरी करता नजर आया।

4 घंटे में दुर्ग से मिली चोरी हुई कार
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई शुरू की। थाना कवर्धा, साइबर सेल, और क्राइम टीम दुर्ग की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण से आरोपी का पता लगाया और चोरी हुई कार को महज 4 घंटे में दुर्ग से बरामद कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, और आगे की जांच जारी है।

सैगोना का चोर पकड़ाया, अपराधी का सफर खत्म
पुलिस ने आरोपी शुभासु उर्फ रवि जोगांस (27 वर्ष), निवासी बालेश्वर मंदिर के पास, सैगोना, को गिरफ्तार किया। उसने घर के बाहर चाबी लगी गाड़ी को देखकर चोरी की योजना बनाई थी। गाड़ी बेचकर आर्थिक लाभ कमाने का उसका इरादा था, लेकिन पुलिस ने उसकी योजना को नाकाम कर दिया।

पुलिस टीम को मिला एसपी का शाबाशी संदेश
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने पूरे ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा, “यह सफलता पुलिस के टीमवर्क और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है। जिले में अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!