कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचारसुरक्षा

कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, चालक गंभीर रूप से घायल

कवर्धा। जिले के छिरहा चौक में आज दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा तब हुआ जब वाइट सीमेंट से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर और कार्यालय में जा घुसा। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक कवर्धा से रायपुर की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान अचानक सड़क पर मवेशी आ गए, जिन्हें बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन को मोड़ा, लेकिन मोड़ते समय ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार ट्रक सीधा छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन, कवर्धा कार्यालय के मुख्य दरवाजे और पास स्थित एक घर की दीवारों को तोड़ते हुए भीतर घुस गया।

हादसे के समय कार्यालय में मौजूद दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं, ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फँस गया था। उसे बाहर निकालने के लिए स्थानीय नागरिकों, पुलिस और रेस्क्यू टीम ने करीब तीन घंटे तक प्रयास किया। केबिन के हिस्से को काटकर चालक को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक पलट गया और उसमें भरा वाइट सीमेंट सड़क पर फैल गया।

गंभीर रूप से घायल चालक को जिला चिकित्सालय कवर्धा में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है। इधर, स्थानीय लोगों ने छिरहा चौक पर लगातार हो रहे हादसों पर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से उचित सड़क सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।

R.O. No. : 13538/ 52

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button