आधी रात नदी में छापेमारी, दो चैन माउंटेन सहित आठ वाहनों को खनिज विभाग ने किया जब्त
![आधी रात नदी में छापेमारी, दो चैन माउंटेन सहित आठ वाहनों को खनिज विभाग ने किया जब्त 1 3852203 untitled 18 copy](https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2024/07/3852203-untitled-18-copy.webp)
बिलासपुर । बिलासपुर में बारिश के दौरान भी धड़ल्ले से अवैध उत्खनन चल रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने रात में शिवनाथ नदी में छापेमारी की। अवैध रूप से रेत निकाल रहे दो चैन माउंटेन सहित आठ वाहनों को जब्त किया है। खनिज विभाग ने बारिश के दौरान नदी से रेत उत्खनन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिले में खनिज माफिया सक्रिय हैं और रात में नदी में बड़े-बड़े वाहन उतार कर अवैध उत्खनन कर रहे हैं। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खनिज विभाग ने शनिवार की रात मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कुकुर्दीकला, अमलडीहा, उदयबंद, गतौरा, लोधीपारा, लोफंदी, सेंदरी, कछार, निरतू और धुरीपारा मंगला क्षेत्र में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की।
विभागीय कार्रवाई के डर से अब खनिज माफिया रात में सक्रिय हो गए हैं। यही वजह है कि टीम ने शनिवार की रात अलग-अलग जगहों में छापेमारी की। इस दौरान तड़के तीन बजे पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम कुकुर्दीकला में शिवनाथ नदी के भीतर दो चैन मांउटेड मशीन को रेत के अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर जब्त किया। इस दौरान रेत से भरे दो हाइवा को नदी के रास्ते मे फंसे होने के कारण चैन माउंटेड मशीन मालिक के सुपुर्द किया गया। एक हाइवा को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाएजाने पर जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया है।