अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाकुंडासमाचार

कबीरधाम में नाबालिक लड़की का अपहरण और बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी दामापुर में एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर अपहृत करने और उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता के परिजनों ने चौकी दामापुर में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 154/24 के तहत धारा 137(2) बी.एन.एस. में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान, पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी और अपहृता रायपुर में हैं। मामला संवेदनशील होने के कारण चौकी प्रभारी विमल लावनिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम को रायपुर भेजा गया, जहां आरोपी खुमान दास मानिकपुरी (उम्र 20 वर्ष), निवासी बिरोदा, थाना अभनपुर, जिला रायपुर, को गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ में पीड़िता ने खुलासा किया कि आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64, 3(5) बी.एन.एस., और धारा 04 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button