कबीरधाम (कवर्धा)पंडरियाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया और पांडातराई क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

पंडरिया। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने आज नगर पालिका पंडरिया, जनपद पंचायत पंडरिया और नगर पंचायत पांडातराई में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। यह बैठक पंडरिया स्थित “जनसेवा ही भावना सेवा” सुविधा केंद्र, विधायक कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और पार्षद उपस्थित रहे।

विधायक बोहरा ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से और तय समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। जनता की शिकायतों का त्वरित निराकरण हो और कार्यों में पूरी पारदर्शिता बनी रहे।

समीक्षा बैठक में विधायक ने नगर क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण, पुल निर्माण, बायपास परियोजनाओं, सौंदर्यीकरण, जल और विद्युत आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली और इन कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंडरिया नगर में हरिनाला पुल, अटल चौक और बायपास मार्ग निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों में तेजी लाने को कहा। साथ ही ट्रांसफार्मर विस्थापन, पार्किंग व्यवस्था, तालाबों के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों की भी समीक्षा की।

नगर पंचायत पांडातराई क्षेत्र के अंतर्गत धरसा गांव में अतिक्रमण हटाने, पेयजल और बिजली आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए विधायक ने कहा कि गर्मी के मौसम में किसी भी नागरिक को पानी और बिजली की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए समय रहते जरूरी कदम उठाए जाएं।

विधायक भावना बोहरा ने बताया कि बीते डेढ़ वर्षों में पंडरिया नगर के विकास के लिए लगभग 24 करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति मिली है। हरिनाला पुल के लिए 76 लाख रुपये, अधोसंरचना मद से 3.14 करोड़ रुपये और वर्ष 2025-26 के बजट में 16.63 करोड़ रुपये की स्वीकृति शामिल है। वहीं, पांडातराई नगर के लिए डबल इंजन सरकार द्वारा 21 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें बायपास और फास्टरपुर मार्ग जैसे बहुप्रतीक्षित कार्य भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार के नेतृत्व में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र को विकसित, आधुनिक और सुविधायुक्त बनाना हमारा संकल्प है। विकास कार्यों की सतत निगरानी की जाएगी ताकि जनता को समय पर और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!