राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचारसुरक्षा
शांति समझौते के बाद 400 से अधिक एनएलएफटी-एटीटीएफ उग्रवादी जल्द करेंगे आत्मसमर्पण
त्रिपुरा। नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) के 400 से अधिक उग्रवादी जल्द ही राज्य के सिपाहीजाला जिले में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के मुख्यालय में अपने हथियार समर्पित करेंगे। यह आत्मसमर्पण केंद्र और त्रिपुरा सरकार के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर के तीन सप्ताह बाद हो रहा है। अधिकारी इस घटना को राज्य में उग्रवाद के अंत के रूप में देख रहे हैं, जो पिछले पांच दशकों से त्रस्त था।