
लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां साइलेंट किलर साँप के काटने से एक माँ और उसकी नाबालिग बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय डालेश्वरी पैंकरा की मौत हो गई है, जबकि उसकी माँ कुमारी पैंकरा का इलाज लैलूंगा अस्पताल में जारी है।
घटना के अनुसार, डालेश्वरी पैंकरा और उसकी माँ कुमारी पैंकरा रात को जमीन पर सो रहे थे। भोर में 2 से 3 बजे के बीच, एक सांप ने दोनों को काट लिया। सांप के काटने के बाद उनके शरीर पर स्पष्ट निशान देखे गए। परिजनों ने तुरंत दोनों को लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने डालेश्वरी पैंकरा को मृत घोषित कर दिया। कुमारी पैंकरा का इलाज जारी है और उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस घटना की सूचना लैलूंगा थाना में दी गई, और पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच प्रक्रिया शुरू कर दी है।