सांसद संतोष पांडेय ने नामदेव समाज कवर्धा के मंदिर निर्माण हेतु किया भूमिपूजन, 3 लाख की स्वीकृति भी दी


आज, 5 अक्टूबर को नामदेव समाज का जिलास्तरीय बैठक नामदेव समाज के भवन में आयोजित की गई, जिसमें सांसद संतोष पांडेय ने विधिवत पूजन के साथ मंदिर की नींव रखी। इस समारोह में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर और समाज के जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने समाज के पदाधिकारियों के साथ भाग लिया।
समारोह के दौरान, सांसद श्री पांडेय का स्वागत बड़े उत्साह से किया गया। जिलाध्यक्ष ने उन्हें फल और शाल भेंट की, और जिला पदाधिकारी ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के सचिव कैलाश नामदेव, संरक्षक अशोक नामदेव, कोषाध्यक्ष राजू नामदेव, सह सचिव हेमंत नामदेव, प्रवक्ता बसंत नामदेव, और अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।
महिलाओं द्वारा भजन गीत गाए गए और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। समाज के युवा टीम ने जोरदार नारे लगाकर सांसद का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जिला नामदेव समाज ने भगवान श्री राम लल्ला की प्रतिमा भेंट की, जिसे सांसद ने सराहते हुए माथा से लगाया।
सांसद ने अपने उद्बोधन में नामदेव समाज की प्रशंसा की और इसे एक शांत एवं सरल समाज बताया, जो भगवान श्री विठ्ठल और श्री कृष्ण जी को मानता है। उन्होंने सामाजिक मंच के लिए 3 लाख की तत्काल स्वीकृति दी और अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, कॉलेज के पास स्थित खाली चौक को संत श्री नामदेव चौक के रूप में विकसित करने के लिए नगर पालिका में आवेदन देने की बात कही गई।
कार्यक्रम के अंत में, जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव और ब्लाक अध्यक्ष बसंत नामदेव ने सांसद और सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में मनोज गोलू नामदेव का भी सम्मान किया गया।