कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमारोह और आयोजनस्थानीय समाचार

साहू समाज के पदाधिकारियों ने लिया समाज सेवा का संकल्प, कवर्धा में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

कवर्धा: रविवार को शहर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में साहू समाज के जिला साहू संघ के पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रकोष्ठों के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज सेवा की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल राम साहू उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ. सियाराम साहू ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तैलिक महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अशोक साहू, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष खिलावन साहू, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इस दौरान जिलाध्यक्ष पतिराम साहू, महामंत्री धरमराज साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष खिलेशवर साहू, कर्मा सेना अध्यक्ष घनश्याम साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष धीराजी साहू, चिकिस्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष भूषण साहू, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुशील साहू, राजनीति प्रकोष्ठ अध्यक्ष उत्तरा साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमारी साहू, युवा प्रकोष्ठ जिला महामंत्री कृष्णा साहू, जिला संगठन मंत्री विजय साहू सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने समाज सेवा करने की शपथ ली।

प्रदेशाध्यक्ष टहल साहू ने अपने संबोधन में नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें समाज के प्रति निष्ठा, लगन और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साहू समाज के उत्थान के लिए सभी पदाधिकारियों का एकजुट होकर काम करना बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम में जिले के तहसील अध्यक्ष धरमराम साहू, राधेश्याम साहू, दशरथ साहू, गजपाल साहू, मिलुराम साहू सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह ने साहू समाज के पदाधिकारियों को एक नई जिम्मेदारी और प्रेरणा दी है, जिससे वे समाज की सेवा के लिए और अधिक तत्पर हो सकें।

समारोह का आयोजन पूरे उत्साह और गरिमा के साथ किया गया, जिसमें साहू समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन सभी पदाधिकारियों द्वारा समाज के उत्थान और विकास के लिए अपने समर्पण को दोहराने के साथ हुआ।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!