छत्तीसगढ़
राज्यपाल हरिचंदन से श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट धमतरी के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की
![राज्यपाल हरिचंदन से श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट धमतरी के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की 1 1719996651 a0726f92c54af0f825bf](https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2024/07/1719996651_a0726f92c54af0f825bf.jpg)
रायपुर,। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट धमतरी के अध्यक्ष श्री किरण कुमार गांधी के नेतृत्व में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। ट्रस्ट की ओर से राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया और 106 वां रथयात्रा महोत्सव में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रण दिया। इस अवसर पर सर्वगुजराती समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतेश गांधी, मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष लखम सिंह भानुशाली, सहसचिव मोहन अग्रवाल, भरत सोनी उपस्थित थे।