कवर्धाकबीरधाम (कवर्धा)धार्मिक स्थलराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

हनुमान जयंती पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की पूजा-अर्चना, खेड़ापति हनुमान मंदिर में महाआरती में हुए शामिल

कवर्धा। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आज छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक व आस्था के प्रमुख केंद्र खेड़ापति हनुमान मंदिर और मंडी परिसर हनुमान मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रद्धा और भक्ति के साथ मंदिर में महाआरती में शामिल हुए तथा प्रदेश सहित जिलेवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना की।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित पार्षद एवं नागरिकों ने भी हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

 

पूजा-पाठ के बाद मंदिर परिसर में विशेष महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए। महाआरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर जय बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा और भक्तिभाव से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हनुमानजी की आराधना से शक्ति, साहस और संकल्प की भावना प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि खेड़ापति हनुमान मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि जनआस्था का प्रतीक है, जहां श्रद्धालुजन आकर आत्मिक शांति का अनुभव करते हैं। उन्होंने सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में सद्भाव, शांति और विकास की भावना को मजबूत बनाए रखने का आह्वान किया।

हनुमान जयंती के इस पावन पर्व पर मंदिर परिसर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!