कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाकैरियर्स ( जॉब )समाचार

27 जुलाई को जिले में 16 केंद्रों पर होगी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, 5279 अभ्यर्थी होंगे शामिल; परीक्षार्थियों के लिए सख्त नियम, निर्धारित समय पर पहुंचना अनिवार्य

कलेक्टर ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश, अभ्यर्थियों को नियमों का पालन करना अनिवार्य

Advertisement

कवर्धा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम), रायपुर द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन आगामी 27 जुलाई, रविवार को सुबह 10:00 से दोपहर 12:15 बजे तक किया जाएगा। कबीरधाम जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें कुल 5,279 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

सभी परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था के निर्देश

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा संचालन की निगरानी के लिए पुलिस नोडल अधिकारी के रूप में श्री कृष्णा कुमार चंद्राकर को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि व्यापम द्वारा जारी सभी नियमों का पालन सख्ती से करवाया जाएगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

जिले के प्रमुख स्कूल-कॉलेज बने परीक्षा केंद्र

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले के विभिन्न शासकीय और निजी शैक्षणिक संस्थानों में किया जाएगा। इनमें शासकीय पीजी कॉलेज कवर्धा, राजमाता विजयराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय, संत कबीर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गावती चौक, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बस स्टैंड, स्वामी करपात्री शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, नवीन कन्या स्कूल कचहरीपारा, शक्ति वार्ड स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल, कैलाश नगर हाई स्कूल, भोरमदेव रोड स्थित होली क्रॉस स्कूल, तारों लालपुरकला स्थित होली किंगडम स्कूल, खैरबना कला हायर सेकेंडरी स्कूल, छिरहा रायपुर रोड स्थित अशोका पब्लिक स्कूल, बिरकोना स्थित श्री शंकराचार्य स्कूल, पिपरिया स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और राजनांदगांव रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

परीक्षार्थियों के लिए सख्त नियम, निर्धारित समय पर पहुंचना अनिवार्य

व्यापम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र में उपस्थित होना होगा। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार सुबह 9:45 बजे बंद कर दिया जाएगा, उसके बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े और चप्पल पहनने की सलाह दी गई है, जबकि बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पर्स, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां आदि पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

प्रवेश पत्र और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य

अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र के सभी पृष्ठों का एकतरफा प्रिंट आउट साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाना होगा। यदि प्रवेश पत्र में फोटो स्पष्ट नहीं है, तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाना आवश्यक होगा।

दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले बॉल पेन से उत्तर लिखने की अनुमति होगी। परीक्षा के दौरान या समाप्ति से आधा घंटा पहले तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। व्यापम ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्देशों का उल्लंघन करने या अनुचित साधनों का उपयोग करने पर परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा सकती है और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर की अपील – समय पर पहुंचे, नियमों का करें पालन

कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से पूर्व सभी नियमों का भली-भांति अध्ययन करें और समय पर, पूरे दस्तावेज और उचित पहनावे के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, ताकि परीक्षा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई जा सके।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!