सांसद संतोष पाण्डेय की अनुशंसा पर 34 लाख 25 हजार रुपए के निर्माण कार्यों को मिली स्वीकृति

कवर्धा । जिले के ग्रामीण इलाकों के विकास को गति देते हुए सांसद संतोष पाण्डेय की अनुशंसा पर विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्यों के लिए 34 लाख 25 हजार 300 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन कार्यों का क्रियान्वयन जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से कराया जाएगा।
स्वीकृत राशि से ग्राम सिंगारपुर, हरदी, बेल्हरी (छोटूपारा), सारी, चंदैनी, तालपुर और हथलेवा में सीसी सड़क एवं मुरूम सड़क निर्माण कार्य किए जाएंगे। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण अंचलों का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सड़क, शिक्षा, पेयजल और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।





