राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचारसुरक्षा

पहलगाम आतंकी हमला: भारत ने लिया सख्त एक्शन, सिंधु जल समझौते पर रोक, पाकिस्तान को वीजा पर भी रोक

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक आज प्रधानमंत्री आवास पर सम्पन्न हुई। करीब ढाई घंटे चली इस उच्चस्तरीय बैठक में भारत ने हमले के जवाब में कई कड़े और रणनीतिक फैसले लिए हैं।

सरकार ने सबसे बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ 1960 में हुए सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। यह फैसला पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।

इसके साथ ही, सरकार ने ऐलान किया है कि अगली सूचना तक पाकिस्तान के नागरिकों को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा। यह फैसला भारत की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

सीसीएस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अटारी-वाघा बॉर्डर को फिलहाल के लिए बंद किया जाएगा, और पाकिस्तान उच्चायोग के साथ सभी अनौपचारिक संपर्क निलंबित किए जाएंगे।

बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि इस आतंकी हमले में अब तक 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस हमले के खिलाफ समर्थन जुटाने की दिशा में सक्रिय हो चुका है।

सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और अनंतनाग पुलिस ने हमले में शामिल आतंकियों के बारे में जानकारी देने वालों के लिए 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय आत्मसम्मान पर हमला है, जिसका जवाब “पूरी ताकत से” दिया जाएगा।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button