छत्तीसगढ़जीवन मंत्रसमाचारहिंदी ब्लॉग
कूलर को टच करते ही मासूम की दर्दनाक मौत, करंट से हुई घटना

छत्तीसगढ़। कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार के बरपाली गांव में एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जब एक 7 वर्षीय मासूम की कूलर को छूते ही करंट से मौत हो गई। यह दुखद घटना अर्जुन बिंझवार के घर की है, जहां उनका बेटा मौर्य खेलते-खेलते कूलर के संपर्क में आ गया। कूलर में करंट दौड़ रहा था, जिसके कारण मौर्य गंभीर रूप से झुलस गया।
परिजन उसे तुरंत कटघोरा के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौर्य की असामयिक मौत से परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौर्य के चाचा संतोष बिंझवार ने कटघोरा थाना में सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मर्ग कायम कर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए कटघोरा अस्पताल के मरच्यूरी भेजा गया।