पांडातराई पुलिस की कार्रवाई: 15 जुआरी गिरफ्तार, ₹70,200 नकद और ताश बरामद

पांडातराई पुलिस ने अवैध जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 जुआरियों को मौके पर गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में की गई।
सूचना के आधार पर छापा
पुलिस को जानकारी मिली थी कि पांडातराई की बड़ी वार्ड नंबर 4 में अमर पांडे के घर के पीछे कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक जनमेजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जप्त सामग्री
- नकद राशि: ₹70,200/-
- ताश का सेट: 52 पत्तों का एक पैक
- अन्य वस्तुएं: प्लास्टिक बोरी का टुकड़ा, अधजली मोमबत्ती, माचिस
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार व्यक्तियों में वीरेंद्र चंद्रवंशी, ललित चंद्रवंशी, अमर पांडे, और अन्य 12 लोग शामिल हैं। इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 248/2024 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम, 2022 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी का बयान
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे अभियानों को और सख्ती से चलाया जाएगा। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की।