परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी का अनोखा अंदाज, दिल्ली के सुंदर नर्सरी में बच्चों संग संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) में एक नए अंदाज में नजर आए। दिल्ली के सुंदर नर्सरी में खुले वातावरण में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों के साथ खुलकर बातचीत की और परीक्षा से जुड़े तनाव को सीखने के उत्सव में बदलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम से पहले जारी झलकियों में पीएम मोदी को छात्रों के साथ संवाद करते और हल्के-फुल्के अंदाज में परीक्षा की तैयारी पर चर्चा करते देखा गया। एक वीडियो में पीएम मोदी बच्चों से मकर संक्रांति में खाए जाने वाले पकवानों पर बात करते नजर आए। उन्होंने हंसते हुए कहा, “एक ही तिल-गुड़ लेने का कोई नियम नहीं, अगर पसंद है तो और भी खा सकते हैं।” इस दौरान उन्होंने छात्रों को तनावमुक्त रहकर परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी।
प्रधानमंत्री ने छात्रों के साथ अपने स्कूली दिनों की यादें भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि उनके टीचर उनकी हैंडराइटिंग सुधारने की काफी कोशिश करते थे, लेकिन उनकी खुद की लिखावट अच्छी नहीं हो पाई। क्रिकेट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि “बैट्समैन प्रेशर की चिंता नहीं करता, बल्कि बॉल पर ध्यान देता है।”
परीक्षा पे चर्चा 2025 के इस संस्करण में रिकॉर्ड 3.56 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिससे यह कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन चुका है। पीएम मोदी का यह अनोखा अंदाज छात्रों को न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मददगार साबित होगा।