नवीन बाजार चौक में दो पक्षों के बीच मारपीट, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को किया गिरफ्तार


कवर्धा। नवीन बाजार चौक कवर्धा में वाहन चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में भावेश कुमार पिता मदन लाल पांडे (निवासी चांदनी चौक, पांडातराई), जय पिता भरत (निवासी घोठिया) और छोटू पाली पिता जनक पाली (निवासी पालीपारा, कवर्धा) शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध विधि अनुसार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
कबीरधाम पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक शांति और कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के प्रति किसी भी प्रकार की सहनशीलता नहीं बरती जाएगी। सड़क पर अनुशासनहीनता, गुंडागर्दी या हंगामा करने वालों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में शांति और व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था भंग करेगा, उसकी पहचान कर तत्काल कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
