पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जंगल में चल रहे जुए के अड्डे पर आठ जुआरी गिरफ्तार, ₹1.12 लाख की ज़ब्ती


कवर्धा। स्वतंत्रता दिवस की शाम कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम मोतिनपुर जंगल में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने आठ जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹54,700 नक़द, आठ मोबाइल फोन (अनुमानित क़ीमत ₹58,000), ताश की गड्डी और प्लास्टिक चटाई बरामद की। कुल ज़ब्ती की राशि ₹1,12,700 आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन और उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी SI तरन दास दाहरिया के नेतृत्व में साइबर टीम और DRG बल ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी भाग निकले, जबकि आठ आरोपी गिरफ्त में आ गए।
पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना रेंगाखार में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया। चूंकि मामला जमानती था, इसलिए सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर सभी आरोपियों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर भी कुछ लोग किस्मत आजमाने में लगे हुए थे। समय रहते दबिश देकर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया और जुए में प्रयुक्त नगद व मोबाइल जब्त किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज में व्याप्त इस तरह की बुराइयों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।