कबीरधाम में विजयदशमी पर पुलिस ने किया पारंपरिक शस्त्र पूजन


कवर्धा। विजयदशमी के पावन अवसर पर गुरुवार को कबीरधाम जिले के न्यू पुलिस लाइन रक्षित केंद्र कवर्धा में पारंपरिक शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे शस्त्रागार में विधिविधान से पूजा-अर्चना संपन्न हुई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल ने विधिवत पूजा की। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भूपत धनेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर, आशीष शुक्ला, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, शस्त्रागार प्रभारी संतोष बारिया सहित रक्षित केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पूजन के दौरान संकल्प लिया गया कि शस्त्रों का प्रयोग सदैव धर्म और न्याय की रक्षा के लिए होगा तथा निर्दोषों के विरुद्ध कभी नहीं किया जाएगा। असहायों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और अपराध व असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए जिले को सुरक्षित व अपराधमुक्त बनाने का दृढ़ निश्चय भी व्यक्त किया गया। इस दौरान पारंपरिक रूप से हर्ष फायर किया गया और शांति हवन कर जिले में सौहार्द, भाईचारे और खुशहाली की कामना की गई।
इसी क्रम में जिले के सभी थाना एवं चौकियों में भी पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल के मार्गदर्शन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
अंत में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिलेवासियों और पुलिस बल को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए शांति व आपसी भाईचारे बनाए रखने का आह्वान किया।
