राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधन, ऑपरेशन सिंदूर और सुरक्षा हालात पर देंगे जानकारी

Advertisement

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देश और दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हैं। यह पीएम मोदी का इस ऑपरेशन के बाद पहला आधिकारिक सार्वजनिक बयान होगा।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री अपने संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए इस सैन्य अभियान की प्रगति और मौजूदा सुरक्षा हालात पर जानकारी साझा कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है और कार्रवाई जारी रहेगी।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की अब तक की प्रगति और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

भारतीय सशस्त्र बलों ने सोमवार को एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है। एयर मार्शल एके भारती ने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि किराना हिल्स स्थित कथित परमाणु स्थल पर कोई हमला नहीं किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ केंद्रित है, न कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ।

उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे चीन निर्मित मिसाइलों और तुर्की के ड्रोन हमलों को नाकाम किया गया है। भारतीय बलों ने इन प्रयासों को निष्फल कर आतंकियों के नेटवर्क पर निर्णायक प्रहार किया है।

इससे पहले 10 मई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी रात 11:30 बजे अपने देश को संबोधित किया था। भारत-पाक तनाव के चलते दोनों देशों में चौकसी बढ़ गई है, हालांकि भारत के 32 बंद एयरपोर्ट से उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा भी की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी का आज का संबोधन आने वाले दिनों की राजनीतिक और सैन्य दिशा तय कर सकता है। विपक्ष की ओर से विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग भी तेज होती जा रही है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!