रायपुर: टिकरापारा में 10 करोड़ का सोना जब्त, जगदलपुर से सोना ला रहे तीन कारोबारी गिरफ्तार
रायपुर। चालू त्योहारी सीजन के दौरान रायपुर पुलिस ने सराफा बाजार में एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए टिकरापारा इलाके से 10 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सोना गहनों और सोने के बिस्किट के रूप में मिला है, जिसका कुल वजन 13 किलो बताया गया है।
इस कार्रवाई को रायपुर पुलिस ने आज सुबह अंजाम दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जगदलपुर से आ रही एक बस में सोने की तस्करी हो रही है। इसके बाद पुलिस ने सुबह 8 बजे शहर में जगह-जगह नाकेबंदी कर बस की तलाश शुरू की। बस के टिकरापारा पहुंचने पर पुलिस ने उसे घेर लिया और तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे लाया जा रहा था सोना
जब पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली, तो सोना अलग-अलग पर्स में छिपाकर रखा गया था। यह सोना गहनों और सोने के बिस्किट के रूप में मिला। हालांकि, पुलिस ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि सोने के कितने बिस्किट बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों कारोबारी राजधानी रायपुर के ही हैं और जगदलपुर से सोना लेकर आ रहे थे।
पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सोने की यह तस्करी किस उद्देश्य से की जा रही थी और इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस रैकेट का संबंध किसी बड़े सराफा बाजार से है या फिर यह अलग-अलग तस्करों का एक संगठित प्रयास है।
इससे पहले मौदहापारा इलाके में भी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर सोने की तस्करी का पर्दाफाश किया था। त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस ने सराफा बाजारों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर काबू पाया जा सके।
इस मामले में तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश भी की जा रही है।