कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

हिंदुओं की संख्या कम होने से देश में आएगी अराजकता : गृहमंत्री विजय शर्मा

रायपुर। हिंदू आबादी घटने के मामले में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, डेमोग्राफी का चेंज होना किसी भी स्थान के लिए बड़ा खतरा होता है। हिंदुओं की सही सुनता के कारण ही पूरा अल्पसंख्यक समुदाय फल फूल रहा है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि, हिंदुओं की जनसंख्या कम होना यह भी चिंता का विषय है। मैं यह कह सकता हूं कि, हिंदुओं की संख्या कम होने से देश में अराजकता आएगी। हिंदुओं की जनसंख्या 7% कम हुई है और जिनकी जनसंख्या बढ़ी है वह 50% तक बढ़ी है। समझना होगा की यह कैसे संभव हुआ। ये भारत के लिए खतरा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आगे कहा कि, कोई कहता है की चुनाव के समय बोल रहे है, तो फिर कब बोला जाए। चुनाव में चुप नहीं रहा जाता है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के स्वामी आत्मानंद स्कूलों को “पीएम श्री” में बदलने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, भूपेश बघेल मुख्यमंत्री रह चुके हैं किसी भी विषय पर बयान देने से पहले उसे समझ लेना चाहिए। उन्होंने नक्सलियों के विषय पर भी कहा था कि फर्जी मुठभेड़ है जिसे बाद में नक्सलियों ने ही कहा कि, यह सही मुठभेड़ थी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पहले समझना चाहिए क्या हो रहा है, उसके बाद बयान देना चाहिए।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, शासन द्वारा गुपचुप तरीके से प्रदेश के स्वामी आत्मानंद स्कूलों को “पीएम श्री” में बदलने की कवायद चल रही है। छत्तीसगढ़ में जन्मे एक संत और आध्यात्मिक व्यक्ति के नाम को भी ये हटाना चाहते हैं, इससे इनकी नियत ज़ाहिर होती है। सभी जनप्रितिनिधियों से अपील है कि इसका डटकर विरोध करें, छत्तीसगढ़ की पहचान को गुलाम होने से रोकें।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button