कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धाकुई-कुकदुरसमाचार

भेड़ चोरी की रिपोर्ट कर लौट रहा युवक बीच रास्ते में डंडों से पीटा गया, चार आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

कवर्धा। थाना कुकदूर क्षेत्र में एक गंभीर मारपीट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल तथा एसडीओपी पंडरिया भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में की गई। घटना में प्रयुक्त हथियार बांस का डंडा, तेंदू की लाठी और एक तबल  को भी जब्त किया गया है।

मामले की शुरुआत 2 जुलाई 2025 को हुई, जब प्रार्थी राजा रब्बारी, निवासी वरसामेड़ी, थाना अंजार, जिला कच्छ (गुजरात), हाल निवासी ग्राम झूमर, थाना कुकदूर, ने थाना कुकदूर में रिपोर्ट दर्ज कराई। राजा रब्बारी ने बताया कि वह अपने साथी की भेड़ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराकर लौट रहा था, तभी ग्राम छुईया-तेलियापानी मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। विरोध करने पर चारों हमलावरों ने उसे गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और मिलकर लाठी, डंडा व तबल से उसकी पिटाई की। बीच-बचाव करने आए लक्ष्मण रब्बारी के साथ भी मारपीट की गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना कुकदूर में अपराध क्रमांक 80/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 118(1), 3(5), 109(1) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। चिकित्सकीय परीक्षण में राजा रब्बारी को गंभीर चोटें पाई गईं।

पुलिस द्वारा की गई त्वरित विवेचना में प्रार्थी व गवाहों के बयान के आधार पर चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित यादव (25), विष्णु यादव (28), राजेश बैगा (24) और संतोष यादव (50) शामिल हैं, जो सभी ग्राम छुईया/गाड़ादेही अजवाईनबाह, थाना कुकदूर के निवासी हैं।

आरोपियों के मेमोरेण्डम कथनों के आधार पर घटना में प्रयुक्त हथियारों को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों को दिनांक 10 जुलाई 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें 24 जुलाई 2025 तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मामले में आगे की जांच जारी है। खून से सने कपड़ों, जब्त हथियारों के रासायनिक परीक्षण और घायलों के उपचार से संबंधित दस्तावेजों का संकलन किया जा रहा है।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!