कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धासमाचार

भोरमदेव महोत्सव में उपद्रव: कुर्सी चोरी और तोड़फोड़ करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 14 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

कवर्धा। भोरमदेव महोत्सव के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने, कुर्सियां तोड़ने और चोरी करने के मामले में कबीरधाम पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

CCTV और ड्रोन कैमरों से हुई पहचान

पुलिस ने CCTV फुटेज और ड्रोन कैमरों की मदद से उपद्रवियों की पहचान की। इसके अलावा, वायरल वीडियो और चश्मदीदों के बयान के आधार पर भी जांच को आगे बढ़ाया गया। पत्रकारों और स्थानीय नागरिकों से मिली जानकारी का सत्यापन कर कार्रवाई की गई।

पहले दिन ही दो आरोपी जेल भेजे गए

पुलिस ने कार्रवाई के पहले ही दिन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, कुर्सी चोरी करने वाले दो अन्य आरोपियों पर भी FIR दर्ज की गई। अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

गिरफ्तार आरोपियों में शिवा जोगी, रोषन नेताम, ओम देवागन, राजा सारथी, संदीप दास मानिकपुरी, तोरण पटेल, भूपेन्द्र पटेल, राकेश पटेल, रामसागर साहू, कुलेश्वर साहू, सोनू वर्मा, धर्मेंद्र ठाकुर, अजय निषाद और रवि कश्यप शामिल हैं। सभी आरोपियों की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच है और वे कवर्धा तथा आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं।

नाबालिग उपद्रवियों को चेतावनी, पालकों से माफीनामा

पुलिस जांच में पांच आरोपी नाबालिग पाए गए। पुलिस ने उनके पालकों को थाने बुलाकर सख्त चेतावनी दी और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का माफीनामा लिखवाया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अगर वे दोबारा उपद्रव में शामिल पाए गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अब कोई माफी नहीं – पुलिस की सख्त चेतावनी

कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। CCTV और सोशल मीडिया फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की पहचान जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है कि यदि किसी को भी उपद्रवियों की कोई जानकारी मिले तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और सही जानकारी देने वालों को इनाम भी दिया जाएगा। पुलिस ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसी हरकत करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!