बिहार चुनाव 2025: CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को मिला इस्लामपुर से चुनाव लड़ने का ऑफर, जेडीयू सांसद ने दिया बड़ा बयान

पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सक्रिय राजनीति में कदम रख सकते हैं। इन चर्चाओं को और बल तब मिला जब मंगलवार, 17 जून 2025 को जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सार्वजनिक रूप से निशांत को विधानसभा चुनाव लड़ने का न्योता दिया।
नालंदा से सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा, “अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो यह जनता दल यूनाइटेड (JDU) के लिए गर्व की बात होगी। पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता उनका स्वागत करेंगे।”
इस्लामपुर सीट का मिला ऑफर
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने साफ तौर पर संकेत दिया कि निशांत कुमार को नालंदा जिले की इस्लामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, “इस्लामपुर सीट निशांत जी के लिए खाली है। अगर वे यहां से चुनाव लड़ते हैं, तो जीत की प्रबल संभावना है।”
गौरतलब है कि इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के अंतर्गत आता है, जिससे क्षेत्र में उनका राजनीतिक प्रभाव स्वाभाविक रूप से मजबूत माना जाता है।
‘बिहार को बचाना है, नया बिहार बनाना है’
सांसद ने आगे कहा कि निशांत कुमार एक पढ़े-लिखे और गंभीर व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। “उनका राजनीति में आना न सिर्फ पार्टी के लिए, बल्कि पूरे बिहार के लिए सकारात्मक होगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे हरनौत से निशांत चुनाव लड़ें या नहीं, लेकिन इस्लामपुर सीट उनके लिए खुली है।
क्या निशांत उतरेंगे सियासी मैदान में?
अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि निशांत कुमार और खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस राजनीतिक पेशकश पर क्या रुख अपनाते हैं। अभी तक निशांत कुमार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अगर वे चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो यह 2025 के बिहार चुनाव की सबसे चर्चित एंट्री मानी जाएगी, और जेडीयू के अंदर एक नई पीढ़ी के नेतृत्व की शुरुआत हो सकती है।