कवर्धा में संत नामदेव जयंती 17 नवंबर को, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा होंगे शामिल

कवर्धा। संत श्री नामदेव जी की 755वीं जयंती के अवसर पर कबीरधाम जिले का नामदेव समाज इस वर्ष भव्य आयोजन करने जा रहा है। 17 नवंबर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने बताया कि पूरे जिले की युवा और महिला टीम जिस समर्पण और उत्साह के साथ तैयारी कर रही है, वह सराहनीय है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजजन व्यापक स्तर पर जुड़े हुए हैं, ताकि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।
समाज के सचिव कैलाश नामदेव ने जानकारी दी कि दोपहर 12 बजे नामदेव सामाजिक भवन में जयंती समारोह की शुरुआत होगी। इस वर्ष पूरी जिम्मेदारी युवा टीम ने संभाली है, जिसके तहत शहर में भव्य रैली निकाली जाएगी। रैली के बाद राधाकृष्ण मंदिर में भोग अर्पित कर सामूहिक रूप से समाजजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
समाज के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार ने बताया कि जिला महिला संगठन भी पूरे उत्साह के साथ तैयारियों में लगा है। मंत्री के स्वागत और कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
कोषाध्यक्ष विजय नामदेव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक की उपस्थिति को लेकर समाज में विशेष उत्साह है। कम समय में भी अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। यह आयोजन समाज के लिए यादगार बनेगा।
समाज की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम की सफलता में जिलेभर से लोग सहयोग दे रहे हैं। बाहर से आने वाले सामाजिक बंधुओं के लिए भवन में ठहरने की पूरी व्यवस्था रहेगी। समाज ने इस माध्यम से सभी समुदायजन को सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने का सादर आमंत्रण दिया है।





