छत्तीसगढ़

संजय पिल्ले की बेटी ने पास की UPSC परीक्षा, 202 रैंक हासिल की

Advertisement

रायपुर। यूपीएससी ने वर्ष-2023 की सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आदित्य श्रीवास्तव ने देशभर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इस कड़ी में पूर्व डीजी संजय पिल्ले की पुत्री अनुषा पिल्ले ने 202 रैंक हासिल की है। इससे पहले पिछले वर्ष अनुषा के भाई ने भी आईएएस पास किया। वे ओडिशा कैडर में कार्यरत हैं। इतना ही नहीं, उनकी मां रेणु पिल्ले छत्तीसगढ़ में एसीएस हैं। वहीं उनके नाना आंध्रप्रदेश रिटायर्ड मुख्य सचिव रहे हैं।

3671802 glrhj8qwwaatdpg

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!