कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

आकांक्षा हाट मेले में अव्यवस्था देख भड़कीं पंडरिया विधायक भावना बोहरा, कार्यक्रम स्थल पर माइक से लगाई अधिकारियों को फटकार

कवर्धा। कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड स्थित इनडोर स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने वहां की अव्यवस्थाएं देखकर सीधे माइक से अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

विधायक जैसे ही मेले में पहुंचीं, उन्होंने देखा कि वहां न स्वागत की कोई व्यवस्था है, न कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद। भीड़ के बीच अव्यवस्था और लापरवाही का आलम था। यह सब देखकर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने माइक अपने हाथ में लेते हुए जमकर खरी-खरी सुनाई।

विधायक भावना बोहरा ने साफ तौर पर कहा कि जो भी प्रभारी अधिकारी हैं, वे तुरंत यहां आकर देखें। लगातार अव्यवस्था बनी हुई है। यह कार्यक्रम राज्य सरकार की बहुत अच्छी योजना के तहत आयोजित किया गया है, लेकिन यहां की व्यवस्था बेहद खराब है। मैं बार-बार कह रही हूं – जिम्मेदार अधिकारी आएं और व्यवस्था सुधारें।

विधायक की आवाज़ में नाराजगी साफ झलक रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी लापरवाही से जनता को असुविधा होती है और कार्यक्रम का उद्देश्य कमजोर पड़ता है।

आकांक्षा हाट मेला दरअसल राज्य सरकार के संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी विकासखंडों में आयोजित किया जा रहा है। इसका मकसद महिला स्व-सहायता समूहों को प्रोत्साहन, स्थानीय उत्पादों को बाजार और विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना है। लेकिन कार्यक्रम के पहले ही दिन की अव्यवस्था और गैर-तैयारी ने पूरे आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए।

विधायक की सख्त नाराजगी के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी शुरू की, लेकिन तब तक अव्यवस्था की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!