कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

सेवार्थ विद्यार्थी एवं तेरापंथ युवक परिषद ने किया रक्तदान

Advertisement

कवर्धा। मानवता की सर्वोच्च सेवा मानी जाने वाली क्रिया रक्तदान के महत्व को चरितार्थ करते हुए सेवार्थ विद्यार्थी छत्तीसगढ़ प्रांत एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में रविवार को पूरे प्रदेश में रक्तदान महाअभियान का सफल आयोजन किया गया। कवर्धा के पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम केवल रक्तदान तक सीमित न रहकर सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना का ऐतिहासिक उदाहरण बन गया।

इस महाअभियान में हजारों की संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं और समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जगह-जगह आयोजित रक्तदान शिविरों में उमड़े जनसैलाब ने यह संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ की धरती पर सेवा और करुणा की चेतना गहराई तक रची-बसी है।

प्रदेश संयोजक तुलसी यादव ने बताया कि एक ही दिन में प्रदेशभर में हजारों लोगों का रक्तदान करना इस बात का प्रमाण है कि सेवा की भावना हमारे समाज की आत्मा में विद्यमान है। उन्होंने कहा—“यह महाअभियान केवल रक्तदान नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने और मानवता की रक्षा करने का संकल्प है। हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद रोगियों को जीवनदान मिल सके।”

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल रक्त संग्रह करना नहीं, बल्कि समाज के बीच सहयोग और संवेदना का सकारात्मक संदेश पहुँचाना था। उनका मानना है कि “रक्तदान महादान है, और सामूहिक शक्ति से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक गजाधर वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय साहू, नगर मंत्री परमेश्वर साहू, हीरेंद्र बघेल, खेमलाल साहू, प्रिंस योगी, उदय तिवारी, मानस मिश्रा, वेदांत चौहान, रूपेश भट्ट, विनय ठाकुर, अनिल यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी रक्तदाताओं, महाविद्यालयों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!