कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाबोडलासमाचारसुरक्षा

कवर्धा में चरवाहा रहस्यमयी तरीके से गायब, बाघ के हमले की आशंका से दहशत में पूरा क्षेत्र

कवर्धा। शनिवार शाम कवर्धा जिले के सिंघनपुरी चिल्फी निवासी 65 वर्षीय चरवाहा गुनीराम यादव के अचानक लापता होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आशंका है कि कान्हा टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्र सूपखार जंगल में बाघ ने उन्हें उठा लिया है। ग्रामीणों की सूचना पर चिल्फी रेंज और कवर्धा वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के सूपखार वन अमले की टीम भी संयुक्त रूप से रातभर सर्च ऑपरेशन में जुटी रही।

सूत्रों के अनुसार गुनीराम यादव रोज की तरह शाम को अपनी गायों को लेकर जंगल में चराई के लिए गए थे, लेकिन देर शाम तक उनके वापस न लौटने पर ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जंगल के भीतर संदिग्ध हालात मिलने पर घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। देर रात शुरू हुए सर्च ऑपरेशन के बावजूद चरवाहा का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

घटना के बाद से ग्रामीणों में गहरा भय व्याप्त है। लोग जंगल की ओर जाने से परहेज़ कर रहे हैं, वहीं प्रशासन ने भी आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी है। वन विभाग का कहना है कि तलाश अभियान लगातार जारी है और दोनों राज्यों की टीमें हर दिशा में जांच कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि बाघ की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से जंगल में बाघ की आवाजाही बढ़ी है, लेकिन पहली बार इस तरह की गंभीर घटना सामने आई है। प्रशासन ने आश्वासन किया है कि सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक चरवाहा का पता नहीं चल जाता।

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!