कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

सुशासन तिहार में लापरवाही पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंडरिया एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बोडला-पंडरिया को कारण बताओ नोटिस जारी

कवर्धा। सुशासन तिहार और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जनमन के कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने कड़ा रुख अपनाते हुए जनपद पंचायत पंडरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विकासखंड बोड़ला और पंडरिया के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यह कार्रवाई जिला स्तर पर हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक के बाद की गई, जिसमें प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के ग्रामीण परिवारों को लाभ नहीं मिल पाने और निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति जैसे गंभीर मुद्दे सामने आए। सीईओ श्री त्रिपाठी ने कार्य में ढिलाई और समय पर राशि जारी न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा।

बैठक के दौरान सभी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें तथा प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीईओ जिला पंचायत ने स्पष्ट किया कि सभी निर्माणाधीन आवासों को वर्षा ऋतु से पूर्व पूर्ण करना अनिवार्य है ताकि हितग्राहियों को योजना का लाभ समय पर मिल सके। समीक्षा बैठक में सभी जनपद पंचायत सीईओ, विकासखंड समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी, उपसंचालक पंचायत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!