छत्तीसगढ़समाचार

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, इलाके में रुक-रुककर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार अभियान चला रहे हैं, जिसके चलते नक्सलियों में बौखलाहट देखी जा रही है। हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में घोषणा की थी कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा कर दिया जाएगा। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज कर दी गई है और कई शीर्ष नक्सली नेताओं को ढेर किया जा चुका है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button