कबीरधाम : 41 युवाओं का नगर सैनिक पद पर चयन, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित


कवर्धा। पुलिस द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद ऐकेडमी के 41 युवाओं का चयन नगर सैनिक के पद पर हुआ है। इनमें 35 महिलाएं और 06 पुरुष शामिल हैं। इस अवसर पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) ने सभी चयनित युवाओं को शील्ड एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल, डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी एवं डीएसपी श्री कृष्णा चंद्राकर भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) ने कहा कि कबीरधाम पुलिस का उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जिले के युवाओं को सशक्त भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन देना भी है। इसी सोच के तहत स्वामी विवेकानंद ऐकेडमी की स्थापना की गई थी। उन्होंने चयनित युवाओं को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का जीवंत उदाहरण बताते हुए कहा – “यदि सही दिशा और मार्गदर्शन मिले तो जिले का हर युवा नई ऊंचाइयों को छू सकता है। नगर सैनिक के रूप में इनकी जिम्मेदारियां और भी महत्वपूर्ण होंगी।
उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि केवल चयनित युवाओं की ही नहीं, बल्कि पूरे जिले की सफलता है। श्री सिंह ने युवाओं के परिवारजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि माता-पिता का सहयोग ही उनके सपनों को साकार करने की सबसे बड़ी शक्ति है।
गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद ऐकेडमी युवाओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण, शारीरिक दक्षता, अनुशासन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का केंद्र बन चुकी है। अब तक यहां से लगभग 800 से अधिक युवा सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, पुलिस, नगर सेना और विभिन्न अर्धसैनिक बलों में चयनित होकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। यह ऐकेडमी आज प्रदेश स्तर पर आशा और प्रेरणा का केंद्र बन चुकी है।