राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमछत्तीसगढ़समाचार

महापौर के बेटे ने सड़क पर मनाया जन्मदिन, बढ़ा बवाल

Advertisement

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे का सड़क पर जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मेहुल अपने दोस्तों के साथ बीच सड़क पर केक काटते और आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

मेयर मीनल चौबे ने मांगी माफी

विपक्ष के सवालों के बीच रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने अपने बेटे की गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे से यह गलती हुई है, इसके लिए मैं माफी मांगती हूं।” हालांकि, विपक्ष इसे कानून व्यवस्था का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहा है।

विपक्ष का हमला: “मम्मी मेयर हैं, इसलिए बेटा सड़क पर…”

इस मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “कुछ दिन पहले युवा कांग्रेस अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया था, अब महापौर का बेटा सड़क पर केक काट रहा है। सुशासन वाली सरकार इस पर क्या कदम उठाएगी?”

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “अभी तो शुरुआत है, आगे-आगे देखिए क्या होता है।” वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, “नियम सबके लिए समान होने चाहिए। पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

सरकार की सख्त गाइडलाइन का उल्लंघन

बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विधानसभा के समिति कक्ष में बैठक कर सड़क पर अवैध रूप से कार्यक्रम करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि “यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक मार्ग रोकता है या सड़क पर जन्मदिन मनाता है, तो उसके खिलाफ एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी।”

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!