छत्तीसगढ़

नारायणपुर जिले में पहली बार हुई नीट की परीक्षा

Advertisement

नारायणपुर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी एनटीए के द्वारा 05 मई 2024 को नीट परीक्षा पूरे देश में आयोजित की गई। एन.टी.ए. के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला कलेक्टर बिपिन मांझी के सफल नेतृत्व में जिले में पहली बार 05 मई को नीट की परीक्षा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में सम्पन्न कराई गई।

एन.टी.ए. द्वारा जिले के सिटी कोआर्डिनेटर प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के मनोज बागड़े को अधिकृत किया गया था। जिले में 193 परीक्षार्थियों में से 186 उपस्थित एवं 07 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा दोपहर 02 बजे से सायं 05.20 बजे तक संचालित किया गया। परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर मांझी के निर्देशन में बैठक व्यवस्था, शुध्द पेयजल, विद्युत एवं इंटरनेट की व्यवस्था किया गया था।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!