खनिज माफियाओं पर शिकंजा: खेलटुकरी में 1041 घन मीटर अवैध रेत जब्त

कवर्धा। कलेक्टर के निर्देश पर कबीरधाम जिले में खनिज के अवैध भंडारण के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी क्रम में पंडरिया अनुभाग के अंतर्गत ग्राम खेलटुकरी, तहसील कुण्डा में बड़ी मात्रा में अवैध रेत भंडारण पकड़ा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर को ग्राम खेलटुकरी से अवैध रेत भंडारण की सूचना प्राप्त हुई थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार पंडरिया संजय मोध्या एवं नायब तहसीलदार कुण्डा नेहा उके को जांच के लिए तत्काल मौके पर रवाना किया गया।
जांच के दौरान पाया गया कि विजय शुक्ला, निवासी माकरी द्वारा बिना किसी वैध अनुमति के हाफ नदी से अवैध रूप से 1041 घन मीटर रेत का उत्खनन कर उसका भंडारण किया गया था। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संपूर्ण रेत जब्त कर उसे ग्राम पंचायत खेलटुकरी के सुपुर्द कर दिया।