पुलिस की दोहरी कार्रवाई: शराब तस्कर गिरफ्तार, देह व्यापार में लिप्त दंपति भेजे गए जेल

कवर्धा। ज़िले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कड़ी निगरानी और प्रभावी कार्रवाई में जुटा है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। इन कार्रवाइयों में कवर्धा पुलिस द्वारा अवैध शराब जब्ती और सहसपुर लोहारा पुलिस द्वारा देह व्यापार में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।
अवैध शराब के साथ आरोपी धराया, 32 पाव देशी मदिरा जब्त
कवर्धा थाना क्षेत्र के गुप्ता पारा इलाके में अवैध शराब के गुपचुप कारोबार की सूचना पुलिस को मिल रही थी। मुखबिर से 2 जुलाई को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति शराब से भरी बोरी लेकर रायपुर-राजनांदगांव बायपास तिराहा की ओर बढ़ रहा है।
सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक बंदे सिंह मेरावी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। वहां से संदिग्ध युवक को पकड़ा गया, जिसकी पहचान अनिल गुप्ता उर्फ पप्पू (उम्र 40 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 14, गुप्ता पारा, कवर्धा के रूप में हुई।
आरोपी के कब्जे से 32 पाव (5.760 बल्क लीटर) देशी प्लेन शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,560 है, बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 287/2025, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया।
देह व्यापार का भंडाफोड़, पति-पत्नी गिरफ्तार, जेल रवाना
थाना सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम लाखाटोला में लंबे समय से देह व्यापार की गतिविधियाँ संचालित होने की सूचना मिल रही थी। सतत निगरानी एवं जांच के उपरांत पुलिस ने ईतवारी खुटेल एवं उसकी पत्नी ज्योति खुटेल, दोनों निवासी लाखाटोला, के विरुद्ध धारा 170, 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के अंतर्गत इस्तगाशा क्रमांक 28/86/2025 तैयार कर एसडीएम न्यायालय, लोहारा में प्रस्तुत किया। न्यायालय से वारंट जारी होने के पश्चात ईतवारी खुटेल को जिला जेल कवर्धा तथा ज्योति खुटेल को महिला जेल दुर्ग भेजा गया।