कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भोजली तालाब के समीप निर्माणाधीन उद्यान और पाथवे का लिया जायजा, दिए गुणवत्तापूर्ण विकास के सख्त निर्देश

Advertisement

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुए भोजली तालाब के समीप निर्माणाधीन उद्यान और पाथवे का स्थल पर पहुंचकर गहन जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण, टिकाऊ और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएं।

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “भोजली तालाब शहर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर है। इसके सौंदर्यीकरण और आसपास विकसित किए जा रहे उद्यान का उद्देश्य न केवल शहरवासियों को एक सुंदर सार्वजनिक स्थल देना है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को भी बढ़ावा देना है।”

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भोजली तालाब के समीप निर्माणाधीन उद्यान और पाथवे का लिया जायजा, दिए गुणवत्तापूर्ण विकास के सख्त निर्देश

उन्होंने कार्य की प्रगति, निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता और तकनीकी मानकों की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण में सौंदर्य, मजबूती और स्वच्छता तीनों का संतुलन जरूरी है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बाद में निर्माणाधीन चौपाटी स्थल का भी निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने उपमुख्यमंत्री को “विकसित कवर्धा” अभियान के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चौपाटी, तालाब सौंदर्यीकरण, पाथवे और उद्यान निर्माण जैसे कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जिनका उद्देश्य नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक सुंदर और स्वच्छ नगर प्रदान करना है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!