कवर्धा में पत्रकार पर जानलेवा हमला, फैक्ट्री मालिक की गुंडागर्दी के खिलाफ मीडिया कर्मियों का सड़क पर आक्रोश


कवर्धा। जिले में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जिले के वरिष्ठ पत्रकार संजय यादव पर स्थानीय फैक्ट्री मालिक और उसके गुर्गों द्वारा कथित रूप से जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पत्रकार संजय यादव ने फैक्ट्री से फैल रहे जहरीले पानी और अवैध गतिविधियों का खुलासा किया था। इसी के बाद फैक्ट्री मालिक पर दबंगई दिखाने और गुंडागर्दी के तहत हमला करवाने का आरोप लगा है।
घटना से आक्रोशित जिले के पत्रकार सड़कों पर उतर आए। वे पिछले 4 घंटे से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी तथा निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पत्रकारों का कहना है कि जब चौथे स्तंभ पर ही हमले होने लगेंगे तो आम जनता की आवाज़ कौन उठाएगा
धरना स्थल पर मौजूद पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि दबंगों पर समय रहते कार्रवाई न करने से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।
कबीरधाम जिले में हुई इस घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि पत्रकारिता करना यहां सुरक्षित नहीं है, और पत्रकारों को अपनी जान की परवाह किए बिना सच दिखाने के लिए धरना और आंदोलन तक का सहारा लेना पड़ रहा है।






